Last modified on 28 जुलाई 2013, at 08:40

मिट्टी जब तक नम रहती है / 'रसा' चुग़ताई

मिट्टी जब तक नम रहती है
ख़ुशबू ताज़ा-दम रहती है

अपनी रौ में मस्त ओ ग़जल-ख़्वाँ
मौज-ए-हवा-ए-ग़म रहती है

उन झील सी गहरी आँखों में
इक लहर सी हर दम रहती है

हर साज़ जुदा क्यूँ होता है
क्यूँ संगत बाहम रहती है

क्यूँ आँगन टेढ़ा लगता है
क्यूँ पायल बर-हम रहती है

अब ऐसे सरकष क़ामत पर
क्यूँ तेग़-ए-मिज़ा ख़म रहती है

क्यूँ आप परेशां रहते हैं
क्यूँ आँख ‘रसा’ नम रहती है