भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिट्ठूराम / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पूसी अच्छी, टॉमी अच्छा,
सबसे अच्छे मिट्ठूराम।
कोई भी घर में आ जाए,
तुरंत पूछते उसका नाम।

हरी मिर्च खुश होकर खाते।
छोड़ केक, पिस्ते, बादाम।
करने देते नहीं पढ़ाई,
इन्हें सदा टें-टें से काम