भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिरी ग़ज़लों में जिसने चांदनी की / इरशाद खान सिकंदर
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 15 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= इरशाद खान सिकंदर }} {{KKCatGhazal}} <poem> मिरी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मिरी ग़ज़लों में जिसने चांदनी की
उसी ने जिंदगी तारीक भी की
वहाँ भी जिंदगी ने धर दबोचा
वो कोशिश कर चुका है ख़ुदकुशी की
कोई उसकी हिमायत में नहीं है
हिफ़ाज़त कर रहा था जो सभी की
अगर ये ख्वाब सच्चा हो तो क्या हो
मिले भी और उससे बात भी की
छुपाया मैंने सबसे राज़ अपना
मिरे अश्कों ने लेकिन मुखबिरी की