भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिरे सिमटे लहू का इस्तिआरा ले गया कोई / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिरे सिमटे लहू का इस्तिआरा ले गया कोई
मुझे फैला गया हर-सू किनारा ले गया कोई

बस अब तो माँगता फिरता हूँ अपने आप को सब से
मिरी साँसों में जो कुछ था वो सारा ले गया कोई

बदन में जो ख़लाओं का नगर था वो भी ख़ाली है
मिरी तहज़ीब का तन्हा मनारा ले गया कोई

जहाँसे भाग निकला था वहीं पत्थर हुआ आख़िर
मुझे साँसों की सरहद तक दोबारा ले गया कोई

अज़ल से अब तलक मुझ को इषारे कर रहा था जो
शब-ए-ना-आश्‍ना से वो सितारा ले गया कोई