भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों मे / भजन

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 17 अप्रैल 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !!१!!

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो
चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !!२!!

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो
पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !!३!!

जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !!४!!