भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिसिरा जी! / अनिल कुमार मिश्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:17, 12 फ़रवरी 2020 का अवतरण (Sharda suman ने मिसिरा जी! / अनिल मिश्र पृष्ठ मिसिरा जी! / अनिल कुमार मिश्र पर स्थानांतरित किया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बदल दो हो सके तो राजसी अंदाज मिसिरा जी
नहीं है कुछ धरा इसमें उतारो ताज मिसिरा जी

कि बहुतों को सुनाया और बहुतों को सुना तुमने
मगर खुद की कभीं क्या सुन सके आवाज मिसिरा जी

करोगे क्या जरा सोचो, कहोगे क्या जरा सोचो
दगा दे दे अभी यदि जिन्दगी का साज मिसिरा जी

बहुत भारी नहीं लगता कि इनका बोझ कन्धों पर
उतारो अब लबादों को कि जिन पर नाज मिसिरा जी

नहीं कुछ चाहिए जिसको वही है शाह शाहों का
फकीरों साथ बैठो और जानों राज मिसिरा जी