Last modified on 5 अक्टूबर 2020, at 23:54

मिस्टर शरद / प्रकाश मनु

मिस्टर शरद
लगाकर हैट,
चले खेलने
लेकर बैट।

हाथों में
पहने दस्ताने,
चाल गजब की
मारे ताने।

इधर घुमाया
उधर घुमाया,
बल्ला अपना
खूब चलाया।

मारे चौके,
मारे छक्के,
देख-देख सब
हक्के-बक्के।

पर आया जब
चिल्ला जाड़ा,
आते ही वह
खूब दहाड़ा।

भूले तिकड़ी
छोड़ अखाड़ा,
सी-सी पढ़ने
लगे पहाड़ा।