Last modified on 29 जुलाई 2013, at 09:28

मुँह से तिरे सौ-बार के शरमाए हुए हैं / 'शोला' अलीगढ़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 29 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='शोला' अलीगढ़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> मुँह से त...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुँह से तिरे सौ-बार के शरमाए हुए हैं
क्या ज़र्फ़ हैं गुंचो का जो इतराए हुए हैं

कहते हैं गिनों मुझ पे जो दिल आए हुए हैं
कुछ छीने हुए हैं मिरे कुछ पाए हुए हैं

ख़ंजर पे नज़र है कभी दामन पे नज़र है
कौन आता है महशर में वो घबराए हुए हैं

लब पर है अगर आह तो आँखों में हैं आँसू
बादल ये बहुत देर से गरमाए हुए हैं

मय पीने में क्या ज़िद थी कोई ज़हर नहीं है
है तेरी क़सम ‘शोला’ क़सम खाए हुए हैं