भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक़ाबला हो तो सीने पे वार करता है / ख़ालिद महमूद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुक़ाबला हो तो सीने पे वार करता है
वो दुश्मनी भी बड़ी पुर-वक़ार करता है

जो हो सके तो उसे मुझ से दूर ही रखिए
वो शख़्स मुझ पे बड़़ा ऐतबार करता है

नगर में उस की बहुत दुश्मनी के चर्चे हैं
मगर वो प्यार भी दिवाना-वार करता है

मैं जिस ख़याल से दामन-कशीदा रहता हूँ
वही ख़याल मेरा इंतिज़ार करता है

शिकायतें उसे जब दोस्तों से होती है
तो दोस्तों में हमें भी शुमार करता है