Last modified on 22 जून 2019, at 11:47

मुक्ति के गीत / अरविन्द पासवान

कुछ दिन हुए
शामिल होने की ललक में
मैं भी सपरिवार शामिल हो गया हूँ
राजधानी की भीड़ में

जहाँ बसते हैं
कवि, कलाकार, रचनाकार
अनेक विद्वान और कॉमरेड
जो
जीवन की मुक्ति के गीत गाते हैं

राजधानी का एक चौराहा

जहाँ से अक्सर गुज़रते हैं लोकशाह
वहीं चौराहे के बीच
पोल से बँधी एक बकरी
न जाने कब से
अपनी मुक्ति के गीत गा रही है