भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्त बंधन / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन की रिक्तता को, न जाने क्यूँ
एक अजीब से ख़ालीपन से
भरने की कोशिश करता रहता हूँ

अपने दिल के केनवास पे
न जाने क्यूँ
बिना रंगो के
कुछ ना कुछ उकेरता रहता हूँ

पुकारता रहता हूँ
न जाने क्यूँ
बेजुबान-सा
किसी को बुलाने की कोशिश में

देखता रहता हूँ, न जाने क्यूँ
शून्य में
अपनी आँखों को बंद किए

कोई आहट-सी होती है
इन शोर शराबों के जंगल में
न जाने किसे महसूस करता रहता हूँ

कोई तो है
जो मुझमें जागता रहता हैं
जो बाँधे हुए है मुझे, मुक्त करके।