Last modified on 5 नवम्बर 2013, at 22:32

मुज़्तरिब दिल की कहानी और है / फ़सीह अकमल

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़सीह अकमल }} {{KKCatGhazal}} <poem> मुज़्तरिब द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुज़्तरिब दिल की कहानी और है
कोई लेकिन उस का सानी और है

उस की आँखें देख कर हम पर खुला
ये शुऊर-ए-हुक्मरानी और है

ये जो क़ातिल हैं उन्हें कुछ मत कहो
इस सितम का कोई बानी और है

उम्र भर तुम शाइरी करते रहो
ज़ख़्म-ए-दिल की तर्जुमानी और है

हौसला टूटे न राह-ए-शौक़ में
ग़म की ऐसी मेज़बानी और है

मुद्दआ इज़हार से खुलता नहीं है
ये ज़बान-ए-बे-ज़बानी और है

आईने के सामने बैठा है कौन
आज मंज़र पर जवानी और है