भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझको अहसास की चोटी से उतारे कोई / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:24, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझको अहसास की चोटी से उतारे कोई!
मेरी आवाज़ में मुझको पुकारे कोई!

जिन्दगी दर्द सही, प्यार के काबिल न सही,
मेरे रंगों में मेरा रूप संवारे कोई!

जीती बाज़ी को हर के-भी मैं उदास नहीं,
मेरी हारी हुई बाज़ी से भी हारे कोई!

राख कर डाली किसी नूर ने हस्ती मेरी,
राख मल-मल के मेरी रूह निखारे कोई!

तू नहीं, चाँद नहीं और सितारे भी नहीं,
किस तरह से य’ सियह रात गुजारे कोई!

चोट पर चोट से सियाह हुआ हर पहलू,
दम निकलता है अगर फूल भी मारे कोई!

बाँसुरी-जैसी बजे घाटियों की तनहाई,
किस क़दर प्यार से ‘सिन्दूर’ पुकारे कोई!