भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझसे मेरी छाँव छुड़ा दो / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझसे मेरी छाँव छुड़ा दो!

मति ही अति बाधा है मेरी!
भीतर फेरा, बाहर फेरी;
दे दो थोड़ी राख मुझे भी,
इस ठगिनी का ठाँव छुड़ा दो!

मंजिल मेरी और कहीं है;
हूँ जिस पर, वह राह नहीं है;
एक बार, बस, एक बार हे!
इस दलदल से पाँव छुड़ा दो!

भर पाया मैं ऐसे घर से;
अपने भी लगते हैं पर-से;
साथ मुझे भी कर लो, योगी!
कल-छल का यह गाँव छुड़ा दो!