भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे ईख-सा पेर दे / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे ईख-सा पेर दे!

धरकर मुझे याद के दाँतों
मर्मपेषणक फेर दे!

पीड़ननिरत रहे स्मृतियंत्रक,
शेष लेश भी रस हो जब तक,
पर, पहले, यह गाँठोंवाली
मेरी छाल उधेर दे!

सिट्‍ठी हो जाएगी मेरी
सत्‍ता, जब जाएगी पेरी,
यह अनुरोध कि फिर भी मुझको
अकुलाने कुछ और दे!