भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे तो यूँ भी इस राह से गुज़रना था / प्रकाश फ़िकरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:20, 9 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश फ़िकरी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे तो यूँ भी इस राह से गुज़रना था
दिल-ए-तबाह का कुछ तो इलाज करना था

मेरी नवा से तेरी नींद भी सुलग उठती
जरा सा इस में शरारों का रंग भरना था

सुलगती रेत पे यादों के नक़्श क्यूँ छोड़े
तुझे भी गहरे समंदर में जब उतरना था

मिला न मुझ को किसी से ख़िराज अश्‍कों में
हवा के हाथों मुझे और कुछ बिखरना था

उसी पे दाग़ हज़ीमत के लग गए देखो
यक़ीं की आग से जिस शक्ल को निखरना था

मैं खंडरों में उसे ढूँढता फिरा ‘फिक्री’
मगर कहाँ था वो आसेब जिस से डरना था