Last modified on 23 अगस्त 2017, at 19:14

मुझे बच्चों की किलकारी सुहाती है / सुदेश कुमार मेहर

मुझे बच्चों की किलकारी सुहाती है
बहुत महकी ये फुलवारी सुहाती है

गुलाबी रंग आँखों में समाता है,
तेरे होठों की गुलकारी सुहाती है

नदी, परबत, घटायें, इश्क औ कुदरत,
मेरे मालिक की फनकारी सुहाती है

भला कह लो उसे या फिर बुरा कह दो,
वो जैसी है मुझे सारी सुहाती है

बुरा मुझको कहे कोई, नहीं सुनता,
मुझे उसकी तरफदारी सुहाती है

मुझे आगाह हर मुश्किल से करता है,
खुदा तेरी खबरदारी सुहाती है

मैं उनकी माँग पूरी कर नहीं पाता,
मगर बच्चों को खुद्दारी सुहाती है

सुकून ओ चैन से सोता हूँ थककर मैं,
मुझे मेरी ये ज़रदारी सुहाती है