Last modified on 22 अक्टूबर 2019, at 14:47

मुझे भर नैन रोने दो / शिवकुमार 'बिलगरामी'

नहीं कहता हूँ मैं तुमसे सुकूँ की नींद सोने दो ।
रहो बस दूर तुम मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।

बसूँ मैं भी न आँखों में
न तुम दिल में उतर पाओ,
व्यथा गर अश्रु बन निकले
उसे चुपचाप पी जाओ,

अगर कुछ-कुछ हुआ भी हो तो अब कुछ भी न होने दो ।
रहो बस दूर तुम मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।

करोगे क्या मुझे पाकर
रहोगे क्यों मेरे होकर,
चढ़ें जो फूल मस्तक पर
वही हों पैर की ठोकर,

मुझे तन्हा ही रहने दो मुझे पलकें भिगोने दो ।
रहो बस दूर मुझसे मुझे भर नैन रोने दो ।

कोई कुछ लेके पाता है
कोई कुछ देके पाता है,
जगत में तो हमेशा गुल
मगर ख़ुशबू लुटाता है,

जिसे जिसमें क़रार आए, उसे उसमें ही खोने दो ।
रहो बस दूर मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।