Last modified on 5 नवम्बर 2010, at 20:45

मुझ निर्धन का धन है / रमेश रंजक

मुझ निर्धन का धन है
एक दिन
रविवारे मत आना

धीमी दिनचर्या के
आस-पास अपनापन
दर्पण का एक वचन
मुश्किल से मिलता है
साँचे का लोह-बदन
एक दिन पिघलता है

और किसी दिन
चाहे आ जाना
मत आना, रविवारे मत आना