Last modified on 16 अगस्त 2013, at 10:11

मुझ पे ज़मज़म लुटाते तो कुछ बात थी / बेगम रज़िया हलीम जंग

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:11, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेगम रज़िया हलीम जंग }} {{KKCatGhazal}} <poem> मु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझ पे ज़मज़म लुटाते तो कुछ बात थी
आब-ए-कौसर पिलाते तो कुछ बात थी

सिर्फ़ रौज़ा दिखा कर ही लौटा दिया
ख़ाक-ए-तैबा बनाते तो कुछ बात थी

कितनी उम्मीदें लाई थी तकमील को
बर जो उम्मीदें लाते तो कुछ बात थी

मैं तो पलकों से सहलाती उन के क़दम
पास वो जो बिठाते तो कुछ बात थी