Last modified on 15 मई 2009, at 00:13

मुरझा के काली झील में गिरते हुए भी देख / शकेब जलाली

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 15 मई 2009 का अवतरण (मुरझा के काली झील में गिरते हुए भी देख \ शकेब जलाली का नाम बदलकर मुरझा के काली झील में गिरते हुए भी द)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुरझा के काली झील में गिरते हुए भी देख
सूरज हूँ मेरा रंग मगर दिन ढले भी देख.

कागज़ की कतरनों को भी कहते हैं लोग फूल
रंगों का एतबार है क्या सूंघ के भी देख.

हर चन्द राख हो के बिखरना है राह में
जलते हुए परों से उड़ा हूँ मुझे भी देख.

तूने कहा न था कि मैं कश्ती पे बोझ हूँ
तलवों में जो हवा के हैं वो आबले भी देख.

इन्सान नाचता है यहाँ पुतलियों के रंग
दुनिया में आ गया है तो इसके मज़े भी देख.