भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुस्कुराहटों में बदलने दो / प्रगति गुप्ता

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रगति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे मेरे रिश्ते को ओंस और
सूखी ज़मीन-सा रहने दो...

चाहतों को एक दूजे की
बेचैनियों के कर सुपुर्द
कमियों के एहसासों को
मरुस्थल के रेत-सा तपने दो...

मौन में बसे कुछ शब्द
कभी सरककर होठों पर
ठहर जाए तो
बे-मौसम की बरसातों की तरह
भीग-भीग कर उन्हें भी
तृप्त होने को शब्द दो...

नहीं जगती कभी उम्मीदें
शाख़ पर लटके-छूटते
सूखे पत्तों के हरा होने की
बारिशों की चंद ही सही
कुछ ही बूंदों से
उन्हें भी निखरने दो...

रहती है कुछ न कुछ कमी
हरेक की ज़िन्दगी में
कुछ एहसासों को महसूसने को
थोड़ी-सी ही सही
ख़ामोशी और सकूं को
मुस्कुराहटों में बदलने दो...