भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुस्कुराहट तेरी है या मौ’जिज़ा है / हरिराज सिंह 'नूर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुस्कुराहट तेरी है या मौ’जिज़ा है।
मेरे हक़ में जो दवा भी और दुआ है।

वक़्त को भी याद करना तुम ख़ुशी से,
मेघ जब बनता किसी का रहनुमा है।

ख़ूब दिलकश लग रहा जो देखने में,
आज़माया तक नहीं वो सिलसिला है।

‘नूर’ तुमको क्या हुआ, हैरान क्यों हो?
ये तो मेरा पहला-पहला तब्सिरा है।

गिर के उठना कब हुआ, आसान किसको?
‘नूर’ को बस एक तेरा आसरा है।