Last modified on 28 अगस्त 2013, at 00:50

मुहाने पर नदी और समुद्र-4 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

नदी की
सतह को
चीरती हैं नौकाएँ
अन्तस् में
तैरती हैं मछलियाँ

नदी के
धरातल में
कचोटते हैं ककरहे और घोंघे और सीपियाँ

समुद्र की
सतह पर
घूमते हैं नौसैनिक, मछुवारे और जलदस्यु
अन्तस् में
हहराती है बाडवाग्नि
ऊभ-चूभ करते हैं कछुए और डॉल्फिन और तिमिङ्गल
जबकि धरातल में
जमा रहते हैं रत्न