भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृत्यु / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 12 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=समुद्र से ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बार - बार
घर के दरवाजे पर
दस्तक देती
मुहजोर
बुदबुदाती रहती है वह
अब ही आयेगी
तो फटकारेगी
ढीठ को -
इधर का
रुख न करना
तुम से नहीं
जीवन से
प्रेम करती हूँ
शांत होते ही
फिर बैठ जाती है
प्रतीक्षा में वह
सांकल खटखटाने की