Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:34

मेनका अब भी इन्द्रपुरी में होगी / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 17 जनवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेनका अब भी इन्द्रपुरी में होगी
हो सकता है
पृथ्वी पर अब भी
बच रहे हों
कुछ विश्वामित्र
(जिनकी तपस्या भंग करना आवश्यक हो)
अप्सराएँ स्वर्ग की
हमेशा भंग करती हैं
पृथ्वी के किसी तपस्वी का तप
और ख़ुद पवित्र बनी रह सकती हैं
(केवल स्वर्ग में!)