Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 18:14

मेरा सर था, कटारी रूबरू थी / सर्वत एम जमाल

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा सर था, कटारी रूबरू थी

मेरी आईनादारी रूबरू थी


मैं सच को सच बताना चाहता था

मगर सोचा विचारी रूबरू थी


कसीदे लिख के दौलत मिल तो जाती

मुई ईमानदारी रूबरू थी


सफाया जंगलों का हो गया फिर

अकेली सिर्फ़ आरी रूबरू थी


खुदा को लोग सजदा कैसे करते

इधर शाही सवारी रूबरू थी


वतन था इक तरफ़, घर एक जानिब

मुसीबत कितनी भरी रूबरू थी