भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी गति / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:45, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब गिरा मैं, अर्घ्य-जल बन कर गिरा,
जब-जब उठा तो दीप की लौ-सा उठा,
जब-जब बढ़ा, तो काल के रथ-सा बढ़ा,
जब-जब रुका, बन पाँव अंगद का रुका!

पथ से फिरा भी तो बहुत कुछ यों कि जैसे-
हाथ अर्जन के खिंचल गाण्डीव धनु की डोर;
प्रबल जिसकी प्रेरणा से तीर जाता-
तोड़ने आकाशचम्बी चोटियों के छोर!