Last modified on 12 अगस्त 2021, at 17:51

मेरी गो राउण्ड / लैंग्स्टन ह्यूज़ / विनोद दास

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 12 अगस्त 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


(मेले में काला बच्चा)

इस चकरी झूले में
जिम क्रो<ref>जिम क्रो कानून दक्षिण अमेरिका में रहने वाले अफ्रीकी अमेरिकियों के लिए बनाया गया है,
जिसके अनुसार उनके अधिकार श्वेतों से कम हैं। अफ्रीकियों को उनके कव्वे जैसे काले रंग के आधार पर
श्वेत लोग ’जिम क्रो’ जैसा अपमानजनक शब्द प्रयोग करते हैं।</ref> क़ानून की धारा कहाँ लागू है ?
 
भाई ! मैं झूला झूलना चाहता हूँ
जिस दक्षिणी इलाके से मैं आता हूँ
वहाँ श्वेत और अश्वेत
साथ-साथ नहीं बैठ सकते

दक्षिणी इलाके की ट्रेन में
अश्वेतों का डिब्बा अलग है
बस में हमें पीछे बिठाया जाता है

लेकिन चकरी झूले में
पीछे बैठने की कोई जगह नहीं है
उस बच्चे के लिए झूले में घोड़ा कहाँ है
जो अश्वेत है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास

शब्दार्थ
<references/>