Last modified on 9 मार्च 2014, at 13:24

मेरी तरफ़ से कुछ तो तिरे दिल में चोर है / रंगीन

मेरी तरफ़ से कुछ तो तिरे दिल में चोर है ।
मैंने समझ लिया तो दो-गाना घनोर है ।

इतना बड़ा है मूँह इक आतों की नाक पर,
जितनी बड़ी ददा मेरी उँगली की पोर है ।

रोए ज़रा जो दादा तो दाई हो बे-क़रार,
दाई है मोरनी तो मिरा दादा मोर है ।

मुँह ढाँप कर न रो ये छिलौरी नहीं मुई,
ऐ कूका तेरी उँगली की पक्की ये पोर है ।

ऐसी गले में जाली की करती है दाई के,
जैसी बुरी पड़ी मिरी मियानी की तोर है ।

है मेरा चलना-फिरना दो-गाना के इख़्तियार,
ये जान लो कि मैं हूँ चकई वो डोर है ।

सदक़े ज़नाख़ी मेरे मैं कुर्बान उस की हूँ,
हम में चकई एक है और एक डोर है ।

शायद कि तिरा हो गया मीठा बरस शुरू,
कूका कुछ इन दिनों तिरी चाहत का शोर है ।

तेरी क़सम गँवारी उसे जानती हूँ मैं,
लौण्डी को ’रंगी’ जो कोई कहती बन्दूर है ।