भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी नानी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी नानी मेरी नानी
खूब सुनाती मुझे कहानी।
यों तो टी. वी. वाली नानी
सुना चुकी है कई कहानी।
लेकिन अपने पास बिठाकर
बांहों में फिर मुझे झुलाकर।
कहती जब वे नई कहानी
मुझको अच्छी लगती नानी।
थपकी देती लोरी गाती
सोजा सोजा कहती जाती।
सुबह जागती मेरी नानी
मधुर प्रभारी गाती नानी।
मेरी नानी मेरी नानी
रोज सुनाती एक कहानी।