Last modified on 22 मई 2018, at 03:51

मेरी माँ, मैं और भेड़िए / अनुज लुगुन

उसके दरवाजे हमेशा जंगल की ओर खुलते रहे
और वह बीहड़ों में चलती रही
भेड़ियों की पदचाप
सबसे पहले वही सुनती है आज भी
इसी तरह कई दशकों से वह हमें सहेज रही है

नक्सलबाड़ी के ठीक समय उसका जन्म हुआ होगा
उसकी माँ एक दिन दूसरी शादी करके चली गई
वह एक पके फल की तरह धरती पर नहीं गिरी
लेकिन वह गिरते हुए लोगों को देख रही थी
कुछ लालच में गिर रहे थे और कुछ गोली खाकर
उसने यह फर्क जान लिया था
और वह जंगलों में रायफ़ल चलाना सीख आई

कविता में यह बेतुकी बात हो सकती है कि
एक माँ रायफ़ल चलाती है
लेकिन आलोचकों को यह बात स्वीकार करनी चाहिए
और उसके प्रतिमानों पर बहस करनी चाहिए
कि जब जंगल में भेड़ियों से घिरे हों उनके बच्चे
तो उनकी माँ को क्या करना चाहिए

और माँ ने वही किया जो एक माँ को करना चाहिए
वह भूमिगत हुई, वारण्ट निकले
लेकिन उसने समर्पण नहीं किया
बच्चों के लिए इससे ज़्यादा और वह क्या कर सकती थी

वह हँड़िया बेचती थी और पीट आई वसूली करनेवाले दरोगा को
वह मुर्गी बेचती थी और आँख तरेर आई दबंगों को
उसके पास कुछ भी नहीं बचता था हाट से घर लौटते हुए
रोज़-रोज़ वह ऐसे ही क़िस्से सुनाती थी हम सबको
वह कुछ और दे भी नहीं सकती थी हमें इन किस्सों के सिवाय
पिज्जा, बर्गर, वीडियो गेम, टीवी - फीवी कौन जाने
वह तो गुरिल्ला थी और क्या दे सकता है एक गुरिल्ला अपनी जान के सिवाय

उसके दरवाजे आज भी जंगलों की तरफ़ खुलते हैं
और वह बीहड़ों में चलती है
माँ ऐसी ही होती हैं
वह न ख़ुद बिकती है
न अपने बच्चों को बिकने देती है
न ही खेत, खलिहान और जंगलों को बिकने देती है।

(13/05/18)