Last modified on 21 फ़रवरी 2020, at 22:47

मेरी हसरत अजाने में मेरा ईमान ले लेगी / गोविन्द राकेश

मेरी हसरत अजाने में मेरा ईमान ले लेगी
कि रुख़्सत ही नहीं होती मुसीबत जान ले लेगी

किसी ने बद दुआ दे दी मुझे ये महसूस होता है
हसद उसकी किसी दिन तो मेरी पहचान ले लेगीं

कोई बरकत तिजारत में नज़र आती नहीं अब तक
मईषत ये कभी चुपके से सब की शान ले लेगी

ज़माने ने नज़ारों के तो कितने रंग बदले हैं
पुरानी नज़्म मेरी भी नया उन्वान ले लेगी

बढ़ी महंगाई है इतनी कि हर त्यौहार फ़ीके हैं
ये ख़ाली जेब तो बच्चों के सब अरमान ले लेगी