भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे भीतर वृक्ष / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 27 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओक्ताविओ पाज़ |अनुवादक=बालकृष्ण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे मस्तिष्क के भीतर
उगा एक वृक्ष।
उगा एक वृक्ष भीतर।

इसकी जड़ें हैं नसें,
इसकी शाखाएँ तंत्रिकाएँ,
इसके उलझे पत्ते हैं विचार।
आपकी नज़र लगा देती है इसमें आग,
और इसकी छाया के फल हैं
रक्तरंगी संतरे
और ज्वालरंगी अनार।

        दिन उगता है

रात की देह में।
मस्तिष्क के भीतर
वह वृक्ष बोलता है —

        क़रीब आओ

क्या आप इसे सुन सकते हैं?

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’