Last modified on 6 अक्टूबर 2015, at 19:03

मेरे मामा / सरोजिनी अग्रवाल

मेरे मामा बड़े निराले,
थोड़े गोरे थोड़े काले।

मुझको कहते गड़बड़झाला
पर खुद पूरे गरम मसाला,
जाने कितने तोते पाले!
मेरे मामा बड़े निराले!

काला-काला पहने चश्मा
दिखा करिश्मा देते चकमा,
चाबी बिना खोल दें ताले!
मेरे मामा बड़े निराले।

गाते मीठा-मीठा गाना
कभी डांस करते मनमाना।
लंबे बाल जरा घुँघराले!
मेरे मामा बड़े निराले!


जो गुस्सा हो जाएँ मामी
झट से देते, उन्हें सलामी,
बन जाते हैं भाले-भाले।
मेरे मामा बड़े निराले!