Last modified on 11 दिसम्बर 2009, at 01:32

मेरे वियोग का जीवन / रामकुमार वर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे वियोग का जीवन!
विस्तृत नभ में फैला है बन कर तारों का लघु तन।
सूनापन ही तो मेरे
इस जीवन का है चिर धन।
अंतस्तल में रोता है
कितनी पीड़ाओं का घन!!
वन में भी तो मधुऋतु का
हो जाता है आवर्तन।
पर उजड़ा ही रहता है
मेरी आशा का उपवन!!
मेरे वियोग के नभ में
कितना दुख का कालापन!
क्या विह्वल विद्युत ही में
होंगे प्रियतम के दर्शन?