Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:28

मेले में हम / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

हम तो जैसे मेले में हैं
चहल पहल दिनभर रहती है
मॉल चहूँ दिशि सजे हुये हैं
हाथ पकड़ कर साथी के सब
मन रंजन में पगे हुये हैं
हम तो जैसे रेले में हैं
इधर नहीं तो जायें किधर अब
उधर नहीं तो और कहाँ?
सहमे सहमे कदम हमारे
हम अपने में रहे कहाँ हैं
सब तो अपनी देले में हैं
समझे थे अपने को ज्ञानी
लेकिन रहे महा अज्ञयानी
निशदिन गढ़ते रहे कहानी
राह नहीं अपनी पहचानी
हम तों जैसे धेले में हैं
चलते हैं पर पता नहीं है
सड़कों पर भी जगह नहीं है
बैठे कार सवारी में पर
किधर जायें यह पता नहीं है
लगता जैसे मेले में हैं।