Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 20:57

मैं इधर से उधर जब गया ही नहीं / अवधेश्वर प्रसाद सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवधेश्वर प्रसाद सिंह |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मै इधर से उधर जब गया ही नहीं।
जब हृदय से हृदय भी मिला ही नहीं।।

फिर मुझे क्यों नज़र से गिरा तू दिया।
एक कदम भी कभी तू चला ही नहीं।।

साथ रहकर बड़ी घात करती रही।
वार मुझपर किया जो लगा ही नहीं।।

आज फिर तू नई चाल चलने लगी।
प्यार तो अब तलक तू किया ही नहीं।।

गर कहीं दिल तुम्हारी लगा है बता।
हम कभी तुम्हें आज तक छला ही नहीं।।