Last modified on 19 दिसम्बर 2020, at 21:56

मैं इश्क़ में हूँ / अनामिका अनु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने कुछ सितारे नारियल के पत्तों के बीच छिपाकर रखे हैं ।
रात में झींगुर आपके लिखे गीत गाते हैं ।
वह हरा, वे तारे, वह गीत, रात और मेरा इन्तज़ार
सब जब चरम पर होता है
तो गालों पर मोतियों की बारिश होती है ।
एक-एक मोती क़लम को गीला
और काग़ज़ को पाक करता है ।
  
मैं इश्क़ में हूँ।