Last modified on 14 जून 2016, at 07:08

मैं और तुम / विवेक निराला

मैं जो एक
टूटा हुआ तारा
मैं जो एक
बुझा हुआ दीप।

तुम्हारे सीने पर
रखा एक भारी पत्थर
तुम्हारी आत्मा के सलिल में
जमी हुयी काई।

मैं जो तुम्हारा
खण्डित वैभव
तुम्हारा भग्न ऐश्वर्य।
तुम जो मुझसे निस्संग

मेरी आखिरी हार हो
तुम जो
मेरा नष्ट हो चुका संसार हो।