भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं गा न सकूँगा / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:33, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिशिर-साँझ के मेघाडम्बरों से आच्छादित गगन-सा-
आज मेरा मन भारी है!

हरियाले खुले मैदानों में-
नदी-कछार पर टनों पवन में फरफराती-सूखती
नील-मलमली साड़ी जैसे तरल-मृदुल कंठ से
अब मैं जीवन-भर गा न सकूँगा!

अगरबत्ती की पारदर्शी, नील-नायलनी,
बलखाती धूम्रपटलियों-से
सुरभित स्वरों में
अब मैं गा न सकूँगा!

मेरे नयनतारे की किरण की पगतली में
कहीं कोई काँटा चुभ गया है!
बिजली की कौंध-कड़क से आहत-चमत्कृत
चिड़िया की नन्ही आँख-सा
मैं भीत-स्तब्ध रह गया हूँ!
मैंने जाने क्या देख लिया है!
कोई प्रचण्ड हिम-लहर सी निकल गई है मुझ पर से-
मैं काठ-मारा सा रह गया हूँ!

अब मैं दीप्त-तरल स्वर में गा न सकूँगा!