Last modified on 7 सितम्बर 2017, at 14:12

मैं गौरी हूं, मैं छत्रपति हूं... / कुमार मुकुल

अपनी मांदों में छुपे हत्यारों
तुम देख तो रहे हो
कि कैसे लाखों लोग एक नाम के पीछे
एक विचार के पीछे खुद को
अस्तित्वहीन करने को बेचैन हैं
मैं गौरी हूं
मैं क्षत्रपति हूं
मैं गांधी हूं

यही है अमरता
अक्ल के लोथड़ों
'महामारी' की तरह फैलने वाले
मानवीय विचारों की अनंतता यही है

छिछलेे पानी में छुपी काई की तरह
उज्ज्वल आत्माओं को जो
गर्त में खींचने की बारहा तिकड़में भिड़ाते
अंधेरों में फना होते रहते हो

तुम बस पैरों के नीचे की कीच
और फिसलन हो
किसी उजाले और अमरता के बारे में
सोच ही कैसे सकते हो?