भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं जैसी हो गयी, होना नहीं था / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जैसी हो गयी, होना नहीं था
यूँ अपने आप को खोना नहीं था

तुम्हारा साथ तो अच्छा था लेकिन
मगर एहसान अब ढ़ोना नहीं था

सवेरे की थकन आँखों से बोली
ये सोना तो कोई सोना नहीं था

मुझे अफ़सोस है समझे नहीं तुम
तुम्हें मुझको कभी खोना नहीं था

तुम्हारी हो गई जब मैं,बताओ
तुम्हें भी क्या मेरा होना नहीं था?

किसी के जिस्म की ख़ुशबू थी उसमें
हमें वो पैराहन धोना नहीं था