Last modified on 20 दिसम्बर 2017, at 19:16

मैं तुम्हें प्यार न करता / अदोनिस

मैं तुम्हें प्यार न करता अगर एक बार नफ़रत न की होती तुमसे
एक, बहुसंख्यक है उसके बदन में

आह, कितना गहरा है प्यार अपनी नफ़रत में
आह, कितनी गहरी है नफ़रत अपने प्यार में


अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल