भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तेरा अनुवाद हूँ / अशोक शाह

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 7 अगस्त 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे दिल की धड़कनों सें
तरंगायित मन में
उठती पदचापों का
हस्ताक्षर अनित्य हूँ

तुम रोज़ जो बदलती हो
रोती कभी हँसती हो
जीवन की खोयी तानों की
लय मधुर मैं ताल हूँ

दुख लिये, सुख ढूँढ़ती
आँचल से आती तुम्हारे
सलवटी हवाओं की मैं
बलखाती अनुगूँज हूँ

तुम्हारे अधरों के स्फुरण से
बनते ब्रह्माण्डों के
सम्मिलित निनादों का
रुपांकित अनुवाद हूँ

मैं तुम्हारा मीत वही
ईशारों का हमराज़ भी
होंठ तुम्हारे जब भी खुलें
मैं बना संगीत हूँ