Last modified on 19 दिसम्बर 2009, at 23:09

मैं तो मसरूफ़ किताबों में रहा / राजेन्द्र टोकी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 19 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र टोकी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> मैं तो मसरूफ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं तो मसरूफ़ किताबों में रहा
वो उधर अपने हिसाबों में रहा

साँस लेने की इजाज़त क्या मिली
यूँ चला जैसे नवाबों में रहा

ज़िन्दगी उसकी जहन्नुम ही रही
अमल के वक़्त जो ख़्वाबों में रहा

उससे बिछ्ड़ा तो कई रूप मिले
बूँद था जब मैं सहाबों में रहा

लाख चेहरे से उतारे पर्दे
आदमी फिर भी नक़ाबों में रहा

कामयाबी तो मुक़द्दर में रही
गो कि अक्सर मैं दो नावों में रहा

घर मेरा लूट के सब चल भी दिए
और मैं अपने सवाबों में रहा

ज़िन्दगी में हमें रावण ही मिले
राम का ज़िक्र किताबों में रहा