भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं दूँगा तुम्हें / निज़ार क़ब्बानी / प्रकाश के रे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 8 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निज़ार क़ब्बानी |अनुवादक=प्रकाश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं रक़ीबों की तरह
नहीं हूँ, अज़ीज़ा !
अगर कोई तुम्हें
बादल देता है
तो मैं बारिश दूँगा
अगर वह
चराग़ देता है
तो मैं तुम्हें चाँद दूँगा
अगर देता है
वह तुम्हें
टहनियाँ
मैं तुम्हें दूँगा दरख़्त
और अगर देता है
रक़ीब तुम्हें
जज़ीरा
मैं दूँगा एक सफ़र
अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रकाश के रे