Last modified on 9 सितम्बर 2009, at 22:44

मैं नहीं, लेकिन मेरा अफ़साना उनके दिल में है / साक़िब लखनवी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 9 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साक़िब लखनवी }} <poem> मैं नहीं, लेकिन मेरा अफ़साना उ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं नहीं, लेकिन मेरा अफ़साना उनके दिल में है।
जानता हूँ मैं कि किस रग में यह नश्तर रह गया॥

आशियाने के तनज़्ज़ुल से बहुत खुश हूँ कि वो,
इस क़दर उतरा कि फूलों के बराबर रह गया॥