Last modified on 24 मार्च 2020, at 15:26

मैं ने अपनी रूह को अपने तन से अलग कर रक्खा है / अब्दुल अहद 'साज़'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 24 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अब्दुल अहद 'साज़' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने अपनी रूह को अपने तन से अलग कर रक्खा है
यूँ नहीं जैसे जिस्म को पैराहन से अलग कर रक्खा है

मेरे लफ़्ज़ों से गुज़रो मुझ से दर-गुज़रो कि मैंने
फ़न के पैराए में ख़ुद को फ़न से अलग कर रक्खा है

फ़ातिहा पढ़ कर यहीं सुबुक हो लें अहबाब चलो वर्ना
मैंने अपनी मय्यत को मदफ़न से अलग कर रक्खा है

घरवाले मुझे घर पर देख के ख़ुश हैं और वो क्या जानें
मैंने अपना घर अपने मस्कन से अलग कर रक्खा है

इसपे न जाओ कैसे किया है मैंने मुझ को ख़ुद से अलग
बस ये देखो कैसे अनोखेपन से अलग कर रक्खा है

उम्र का रस्ता और कोई है वक़्त के मंज़र और कहीं
मैंने भी दोनों को बहम बचपन से अलग कर रक्खा है

दर्द की गुत्थी सुलझाने फिर क्यूँ आए हो ख़िरद वालो?

बाबा ! हमने तुमको जिस उलझन से अलग कर रक्खा है