भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं बजने को तैयार हूँ / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं बजने को तैयार हूँ, मत मेरे तार उतार!

आँखों में ऐसी अंजनता!
पाँखों में कैसी खंजनता!
मैं अँजने को तैयार हूँ, तू दीपांजन तो पार!

वरदान मिला था जो तेरा
सरदर्द बना है अब मेरा
मैं तजने को तैयार हूँ, निज कर यह मुकुट उतार!

दिल हो, तो दिल के सान चढ़ा,
दृग या पग के पाषाण चढा;
मैं पजने को तैयार हूँ, जो तुझे नहीं इन्‍कार!

जो फिर भी तेरा मन मचला,
तो 'ना' मैं कैसे करूँ भला!
मैं सजने को तैयार हूँ आ, मेरे साज सँवार!